newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Paytm CEO Resign : संकटग्रस्त पेटीएम पेमेंट्स बैंक को एक और झटका, कंपनी के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला का इस्तीफा…

Paytm CEO Resign : कंपनी की ओर से कहा गया है कि सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए इस्तीफा दे दिया। उन्हें 26 जून, 2024 को काम के घंटे पूरे होने के बाद कंपनी से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के तमाम प्रतिबंधों के चलते पहले से ही संकटों से जूझ रही पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अब एक और झटका लगा है। कम्पनी के एमडी और सीईओ सुरिंदर चावला ने इस्तीफा दे दिया है। सुरिंदर चावला का इस्तीफा 26 जून से प्रभावी होगा। विजय शेखर शर्मा के स्वामित्व वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस, जिसके अंतर्गत पेटीएम का संचालन किया जाता है, की ओर से सुरिंदर चावला के इस्तीफे की पुष्टि की गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि सुरिंदर चावला ने व्यक्तिगत कारणों और बेहतर करियर की संभावनाएं तलाशने के लिए सोमवार यानी 8 अप्रैल, को इस्तीफा दे दिया। उन्हें 26 जून, 2024 को काम के घंटे पूरे होने के बाद कंपनी से कार्यमुक्त कर दिया जाएगा, बशर्ते आपसी सहमति से कोई बदलाव न हो।

इससे पहले 31 जनवरी को रिजर्ब बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड पर बड़े बिजनेस प्रतिबंध लगाए थे। आरबीआई ने पेमेंट बैंक को 29 फरवरी के बाद ताजा डिपॉजिट लेने और क्रेडिट ट्रांजेक्शंस करने से रोक दिया था। इसके बाद 16 फरवरी को यह समयसीमा 15 मार्च तक बढ़ा दी गई थी। इन कार्रवाइयों के बाद, कंपनी के प्रमोटर विजय शेखर शर्मा ने पिछले महीने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बैंक के बोर्ड का पुनर्गठन किया गया। नए बोर्ड में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवासन श्रीधर, बैंक ऑफ बड़ौदा के पूर्व कार्यकारी निदेशक अशोक कुमार गर्ग और दो सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों को शामिल किया गया।

सुरिंदर चावला ने 9 जनवरी 2023 को पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कमान संभाली थी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से 3 साल के लिए चावला की नियुक्ति की मंजूरी मिली थी। सुरविंदर इससे पहले स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरबीएल और एबीएन एमरो बैंक में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्हें बैंकिंग सेक्टर में काफी लंबा अनुभव है।