newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, कच्चे तेल में भी नरमी

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) बुधवार को स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी आई है। अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में वृद्धि की रिपोर्ट के बाद कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है।

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) बुधवार को स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईधनों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी आई है। अमेरिका में कच्चे तेल के भंडार में वृद्धि की रिपोर्ट के बाद कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल भाव बुधवार को बिना किसी बदलाव के क्रमश: 90.93 रुपये, 91.12 रुपये, 97.34 रुपये और 92.90 रुपये प्रति लीटर बना रहा। वहीं, डीजल का भाव दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 81.32 रुपये, 84.20 रुपये, 88.44 रुपये और 86.31 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।

petrol price
एक दिन पहले पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, मुंबई में 34 पैसे और चेन्नई में 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी जबकि कोलकाता में 66 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली में 35 पैसे, मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी जबकि कोलकाता में 36 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी। पश्चिम बंगाल सरकार ने तीन दिन पहले पेट्रोल और डीजल पर वैट में एक रुपया प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की थी।

petrol pump

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के मई डिलीवरी अनुबंध में बुधवार को बीते सत्र से 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 64.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। वहीं, न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के अप्रैल अनुबंध में बीते सत्र से 0.71 फीसदी की नरमी के साथ 61.23 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।