Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में 8वें दिन बड़ी वृद्धि, कच्चे तेल में भी तेजी जारी

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में मंगलवार को लगातार आठवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों वाहन ईंधनों के दाम में फिर 26 पैसे से 38 पैसे की वृद्धि की है। इन आठ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.34 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 2.57 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।

Avatar Written by: February 16, 2021 11:17 am

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol-Diesel Price) में मंगलवार को लगातार आठवें दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा। तेल विपणन कंपनियों ने दोनों वाहन ईंधनों के दाम में फिर 26 पैसे से 38 पैसे की वृद्धि की है। इन आठ दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 2.34 रुपये लीटर महंगा हो गया है जबकि डीजल के दाम में 2.57 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में फिर लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही।

petrol price

तेल विपणन कंपनियों ने सोमवार को पेट्रोल के दाम में दिल्ली में 30 पैसे, कोलकाता में 29 पैसे, मुंबई में 29 पैसे जबकि चेन्नई में 26 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की। वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 35 पैसे जबकि मुंबई में 38 पैसे और चेन्नई में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है।

petrol pump

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल का भाव बढ़कर क्रमश: 89.29 रुपये, 90.54 रुपये, 95.75 रुपये और 91.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमतें भी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बढ़कर क्रमश: 79.70 रुपये, 83.29 रुपये, 86.72 रुपये और 84.77 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं।

crude oil

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के अप्रैल डिलीवरी अनुबंध में मंगलवार को बीते सत्र से 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 63.62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के मार्च अनुबंध में बीते सत्र से 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 60.25 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था।

Latest