newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAN-Aadhaar Linking Last Date: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आखिरी दिन आज, कल से देने पड़ेंगे पैसे!

PAN-Aadhaar Linking Last Date: आज 30 जून को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आखिरी दिन है। अगर आज आप इसे आज लिंक नहीं कराते तो आपको इसके लिए 1000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं। 

नई दिल्ली। जब भी हमें कोई बैंक या फिर ऐसे कोई काम होते हैं तो आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। ये दस्तावेज एक तरह से हमारी आईडी का काम करते हैं। बीते काफी समय से सरकार की तरफ से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा गया है। आज 30 जून को पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का आखिरी दिन है। अगर आज आप इसे आज लिंक नहीं कराते तो आपको इसके लिए 1000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं।

PAN-Aadhaar

क्यों जरूरी है पैन कार्ड

जिस तरह से हमारा आधार कार्ड हमारे भारत के निवासी होने का, हमारे निवास स्थान का सबूत है। ठीक उसी तरह पैन कार्ड भी एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। पेन कार्ड का इस्तेमाल बैंक में खाता खुलवाने, ओपनिंग डिमैट अकाउंट, म्‍यूचुअल फंड में निवेश करने और फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट में निवेश करने जैसे काम आता है।  इसके अलावा भी कई तरह की तरह की सुविधाओं का फायदा लेने में भी पेन कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर किसी ने अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो फिर किसी काम का नहीं रहेगा। ऐसे में अगर आपने भी आधार से पैन को लिंक नहीं किया है तो आज ही करा लें। हालांकि जो लोग पहले ही आधार कार्ड को पैन से लिंक कर चुके हैं तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

PAN-Aadhaar

सरकार बढ़ाएगी पैन-आधार लिंक करने की डेडलाइन!

एक रिपोर्ट की मानें तो सरकार को एक्सपर्ट्स के हवाले से ये कहा गया है कि पैन को आधार से लिंक करने की डेडलाइन को बढ़ा देना चाहिए। इसके लिए तर्क ये दिया गया है कि अगले महीने जुलाई 31 तारीख को आयकर रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन है। ऐसे में अगर जिन टैक्सपेयर ने पैन लिंक नहीं किया है तो उन्हें काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

PAN-Aadhaar

एक्सपर्ट्स के हवाले से ये कहा गया है कि सरकार को कम से कम 4 महीने के लिए पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की डेडलाइन बढ़ा देनी चाहिए। अब ऐसे में अगर सरकार आधार कार्ड से पैन को लिंक कराने की डेट आगे बढ़ाती है तो उन लोगों को राहत मिलेगी जिन्होंने अभी तक ये काम नहीं किए हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता तो लोगों को आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने के लिए 1000 रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।