newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rafale Deal Controversy: राफेल डील पर मायावती का ट्वीट, केंद्र से किया ये आग्रह, कांग्रेस को लिया निशाने पर

Rafale Deal Controversy: मायावती ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर फ्रांस में शुरू हुई जांच से उठे विवाद का संतोषजनक निपटारा करने का आग्रह किया है। जहां उन्होने एक के बाद एक ट्वीट करके केंद्र सरकार से आग्रह किया है

नई दिल्ली। राफेल विमान समझौते पर लगातार लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद अब इस मामले में फ्रांस सरकार ने अपने स्तर पर जांच करने के आदेश दे दिए हैं। जिस पर अब जल्द ही काम होना शुरू कर दिया जाएगा। इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मयावती ने भी इस मामले में सिलसिलेवार ट्वीट किए हैं। जहां केंद्र सरकार से संतोषजनक निपटारा करने का आग्रह किया है।

mayawati

मायावती ने राफेल लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर फ्रांस में शुरू हुई जांच से उठे विवाद का संतोषजनक निपटारा करने का आग्रह किया है। जहां उन्होने एक के बाद एक ट्वीट करके केंद्र सरकार से आग्रह करते हुए लिखा कि, “भारत सरकार की राफेल लड़ाकू विमान खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोपों पर फ्रांस की सरकार द्वारा बैठाई गई न्यायिक जांच की खबर देश-दुनिया में सुर्खियों में आने से यह मामला फिर से जनचर्चाओं में आ गया है। केन्द्र की सरकार भी इसका उचित संज्ञान ले तो बेहतर होगा।’’

वहीं अगला ट्वीट करते हुए बीएसपी सुप्रीमो ने लिखा, “वैसे तो रक्षा सौदों में कमीशन का आरोप-प्रत्यारोप व इसकी जांच आदि होना कोई नया नहीं है, बल्कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के समय से ही इसका पुराना ज्वलन्त अध्याय रहा है। अगर केन्द्र की वर्तमान सरकार राफेल विवाद का जनसंतोष के मुताबिक निपटारा करके इस मुद्दे को विराम दे तो उचित होगा।”

बता दें कि भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल सौदे पर कई बार भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं। अभी तक तो भारत में ही विपक्ष की ओर से यह सिलसिला चल रहा था, लेकिन अब फ्रांस में भी इस मामले पर दलाली का आरोप लगाया जा रहा है। जिसके बाद फ्रांसीसी सरकार ने इस पर जांच करने का फैसला दिया है। एक फ्रांसीसी वेबसाइट के मुताबिक भारत के साथ 59,000 करोड़ रुपये के राफेल विमानों के सौदे को लेकर फ्रांस में न्यायिक जांच शुरू की जा चुकी है। जिसके लिए एख जज को नियुक्त किया है जिस पर इस जांच का जिम्मा सौंपा गया है।