newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What Is E PAN Card: ई-पैनकार्ड क्या है, क्यों जरूरी है E PAN Card, कैसे बनता है ई पैनकार्ड

What Is E PAN Card: अगर आप अपना बैंक अकाउंट या डीमेट अकाउंट या कोई लोन लेते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। यह कार्ड उतना जरूरी है जितना आपका आधार कार्ड। इसका इस्तेमाल एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है

नई दिल्ली। आजकल के दौर में डॉक्यूमेंट को संभालना बड़ा मुश्किल हो चला है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट्स को बनवाने में अच्छा खासा समय जाता है और फिर समस्या ये बनी रहती है कि कहीं ये कार्ड गिर ना जाएं,खो ना जाएं या किसी गलत शख्स के हाथ ये लग गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।इन कार्डों में पैन कार्ड भी बेहद अहम है। फाइनेंस से जुड़ी आवश्यकताओं में इसका इस्तेमाल होता है। ऐसे में हर जगह कार्ड कैरी करके रखना मुनासिब नहीं है तो आप इसके लिए ई पैनकार्ड बनवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि ई पैनकार्ड क्या है और इसे कैसे बनवाया जा सकता है।

कैसा करता है ई पैन कार्ड काम

अगर आप अपना बैंक अकाउंट या डीमेट अकाउंट या कोई लोन लेते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। यह कार्ड उतना जरूरी है जितना आपका आधार कार्ड। इसका इस्तेमाल एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर भी किया जाता है। मान लीजिए आपका पैन कार्ड खो गया तो उस स्थित में क्या करेंगे? अगर आपके सामने कभी ऐसी स्थिति आती है तो आप ई-पैन कार्ड का फायदा ले सकते हैं।ई-पैन कार्ड एक फिजिकल पैन कार्ड के तौर पर काम करता है और इसका इस्तेमाल उन सभी फिजिकल ट्रांजेक्शन और डोमेन के लिए किया जा सकता है, जहां PAN दिखाना अनिवार्य है। यह सुविधा उन लोगों को मिलती है जिनके पास वैध आधार नंबर और आधार से जुड़ा एक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर है। जिनके पास फिजिकल पैनकार्ड नहीं है वो ई-पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कैसे करें ई पैन कार्ड के लिए अप्लाई

आप इस बात का ख्याल जरूर रखें कि इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 272B के प्रावधानों के मुताबिक, एक से अधिक पैन रखने पर 10,000 रुपये का जुर्माना हो सकता है।अगर आप ई पैनकार्ड बनाना चाहते हैं तो ये नियम स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करके अपना ई कार्ड बना सकते हैं। आपको सबसे पहले NSDL के ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा। इसके होमपेज पर अप्लाई फॉर PAN पर क्लिक कीजिए और अपनी जरूरी डिटेल्स दर्ज करिए। ध्यान रहे जब आप अपनी डिटेल्स भर दें तो पैन की सभी डिटेल्स को प्रीव्यू जरूर करें। उसके बाद पैन वेरिफिकेशन के लिए किसी एक मोड पर क्लिक करें और बाद में डिक्लेरेशन बॉक्स पर टिक करके ओटीपी जनरेट ऑपशन पर क्लिक करें। ओटीपी को वैलिडेट करने के बाद कंटिन्यू विद पेड ई-पैन डाउनलोड फेसिलिटी पर क्लिक करें। इसके बाद किसी एक पेमेंट गेटवे का चयन करना होगा। पेमेंट होने के बाद डाउनलोड ई पैन पर क्लिक करें और अपने ई-पैन कार्ड को डाउनलोड करें। इसे आप अपने मोबाइल या पीसी में डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर खो गया है पैन कार्ड तो क्या करें

इसके अलावा आपका पैन कार्ड बना हुआ है और खो गया है तो आप न्यू ई पैनकार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर कार्ड की सॉफ्ट कापी डॉउनलोड कर सकते हैं। ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर क्लिक करें। इसके बाद आप Instant e-PAN ऑप्शन को चुने सकते हैं।