newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

What is ONDC: क्या है ONDC? और इसके जरिए कैसे भारत के छोटे कारोबारियों को मिलेगा लाभ, अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियो को भी देगा कड़ी टक्कर

What is ONDC : ONDC का मतलब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स(Open Network For Digital Commerce) है। ONDC के जरिए भारत के छोटे व्यापारी और कारोबारी भी अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं।

नई दिल्ली। आज के आधुनिक समय में हमें खरीदारी करने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नही होती है। आसानी से घर बैठे ही ऑनलाइन वेबसाइट और एप के जरिए खरिदारी कर सकते हैं और ऑनलाइन शॉपिंग की जब भी बात आती है तो अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा जैसे एप और वेबसाइट का नाम सामने आता है जिनका पूरे बाजार में काफी दबदबा बना हुआ है। और इसका कारण इन कंपनियो की लार्ज स्केल ऑपरेशन, इजी शॉपिंग एक्सपीरियंस, टाइम सेविंग और भारी मात्रा में एडवर्टाइजमेंट है। एडवर्टाइजमेंट की बात करें तो ये इनका सबसे बड़ा हथियार है, जिसके जरिए ये ग्राहकों को लुभाते हैं। अब इन्हीं बड़ी कंपनियों के दबदबे को खत्म करने के लिए, देश के छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ाने के लिए और ई-कॉमर्स के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए भारत सरकार ने ONDC प्लेटफार्म की शुरुआत की है। अब आपके मन में सवालो का सिलसिला शूरू हो चुका होगा की आखिर ये ONDC है क्या और ये कैसे बड़ी कंपनियों के दबदबे को खत्म करने के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस खबर में आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देंगे।

क्या है ONDC ?

ONDC का मतलब ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स(Open Network For Digital Commerce) है। ONDC के जरिए भारत के छोटे व्यापारी और कारोबारी भी अपना सामान ऑनलाइन बेच सकते हैं। बता दें ये प्लेटफॉर्म सेलर्स, बायर्स और डिलीवरी पार्टनर को जोड़ने का काम करता है और ये एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाईजेशन है जिसका मकसद भारत के छोटे कारोबारियों को अमेजन और मिंत्रा जैसे कंपनियो के बढ़ते दबदबे से बचाना और उन्हें मजबूती प्रदान करना है। ONDC में रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रकिया बिल्कुल आसान और फ्री है, लेकिन आर्डर पर आपसे कुछ प्लेटफार्म चार्ज लिया जाता है जो अमेजन और फ्लिपकार्ट से काफी कम होता है।

तो क्यों पड़ी इसकी जरूरत

जैसा की हमें पता है कि भारत का ई-कॉमर्स मार्केट लगातार बढ़ रहा है और ऐसा माना जा रहा है कि 2030 तक भारत की कुल पॉपुलेशन में से एक तिहाही पापुलेशन ऑनलाइन शॉपिंग करेगी। अब इससे विदेशी कंपनियो जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा को और अधिक लाभ होगा। विदेशी कंपनिया भारत से सारा प्रॉफिट कमाकर अपने देश ले जाती है, जो आने वाले समय में देश के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। और इन ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियो के कारण देश के छोटे और मध्यम वर्ग के कारोबारियों को नुकसान झेलना पड़ता है। अगर ये छोटे कारोबारी इन बड़े कंपनियो के साथ जुड़ते भी हैं तो इनसे भारी कमीशन लिया जाता है। इन्हीं सब दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ONDC की शुरूआत की है।

ONDC से मिलेगी बड़ी कंपनियो को टक्कर

ONDC के आने बाद आपको अपने फोन में कई सारे शॉपिंग एप रखने की जरूरत नहीं है। अपको ONDC में ही सारे बड़े शॉपिंग एप सामानो के साथ साथ छोटे व्यापारियों और कारोबारियों के भी सामान आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे। आप इसमें सबके दामो को कंपेयर करके सीधे खरीद सकते हैं। इस प्लेटफार्म का फायदा ये है कि इससे एक छोटा दुकानदार भी अपना सामान दूर बैठे ग्राहक को बेच सकता है। ONDC को भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में बड़े गेम चेंजर के तौर देखा जा रहा है।