newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 9887 नए केस, 294 लोगों की मौत

नए मामले सामने आने के साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, जिनमें से 1,15,942 सक्रिय मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस महामारी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 9,887 नए मामले सामने आए हैं और 294 लोगों की मौत हुई है।

नए मामले सामने आने के साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,36,657 हो गई है, जिनमें से 1,15,942 सक्रिय मामले हैं, 1,14,073 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां सर्वाधिक 80 हजार 229 मामले आए हैं। इसके बाद 28 हजार 694 मामलों के साथ तमिलनाडु, 26 हजार 334 मामलों के साथ दिल्ली और 19 हजार 94 मामलों के साथ गुजरात का स्थान है।अकेले महाराष्ट्र में वर्तमान में 42 हजार 224 एक्टिव मामले हैं। इसके बाद 15 हजार 311 मामलों के साथ राष्ट्रीय राजधानी का स्थान है। तमिलनाडु और गुजरात में यह आंकड़ा क्रमश: 12 हजार 700 और 4 हजार 901 है।

gautambudh nagarcorona

वहीं, कोरोनावायरस से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा बढ़कर 67 लाख के पार पहुंच चुका है, जबकि महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 3 लाख 94 हजार से अधिक हो गई है।