newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

9 हफ्तों के बाद दुनिया में कोरोना के मामलों में दिखी तेजी, WHO ने कहा- सबसे अधिक मामले भारत और ब्राजील में

Cases of Corona in the World: सामने आई इस रिपोर्ट में 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच के आंकड़ों को शामिल किया गया था। WHO ने बताया कि इस समय सीमा के दौरान पूरी दुनिया में 30 लाख से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर से भारत उबरता दिख रहा था कि ऐसे में अब एक डराने वाली रिपोर्ट सामने आई है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते हफ्ते कोरोना के नए मामले दुनियाभर में बड़ी तेजी के साथ बढ़े हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 9 हफ्तों से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को नहीं मिली लेकिन अब नए मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। WHO की रिपोर्ट का कहना है कि बीते हफ्ते दुनियाभर में 30 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। सामने आई इस रिपोर्ट में 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच के आंकड़ों को शामिल किया गया था। WHO ने बताया कि इस समय सीमा के दौरान पूरी दुनिया में 30 लाख से ज्यादा नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। यह मामले पिछले हफ्ते की तुलना में 11% ज्यादा हैं। इसके अलावा इसी दौरान दुनियाभर में 55 हजार से ज्यादा मौतें भी हुईं जो बीते हफ्ते के मुकाबले 3% ज्यादा है।

corona virus

वहीं WHO की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 5 जुलाई से 11 जुलाई के बीच कोरोना के सबसे ज्यादा मामले (Coronavirus Cases) जिन देशों में अधिक आए हैं उनमें ब्राजील पहले और फिर उसके बाद भारत है। जहां ब्राजील में 3.33 लाख नए मामले सामने आए तो वहीं, भारत में 2.91 लाख से ज्यादा नए मामले मिले। हालांकि, भारत के लिए राहत की बात ये रही कि नए मामले बीते हफ्ते की तुलना में 7% कम थे।

तीसरे पर इंडोनेशिया और इसके बाद चौथे नंबर पर यूके का नंबर है। 5वें नंबर पर कोलंबिया अधिक नए मामलों के लिए है। वहीं बुधवार को भारत में कोरोना के नए मामलों की रिपोर्ट देखें तो बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, देशभर में कोरोना के 38,792 नए केस सामने आए हैं। वहीं इस आंकड़ें के बाद अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई। इसके अलावा एक दिन में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 624 दर्ज की गई है। जिसकी वजह से इस महामारी से कुल मरने वालों की संख्या 4,11,408 हो गई है।

WHO

वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में 41,000 नए लोग इस वायरस से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 3,01,04,72 हो गई है। देश में अब सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,29,946 है।