newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग : अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग पर सरकार ने लगाई रोक

65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मोदी सरकार युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। इसके खतरे को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विमानों की लैंडिंग को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि कोरोनावायरस के चलते 22 मार्च से अगले एक हफ्ते तक अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल फ्लाइट को भारत में लैंड नहीं करने दिया जाएगा।

PM Narendra Modi

इसके अलावा 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर में रहने का निर्देश दिया गया है। हालांकि मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को इससे छूट दी गई है। राज्य सरकारों से कहा गया कि वो प्राइवेट कंपनियों पर वर्क फ्रॉम होम लागू करें, ताकि कर्मचारी ऑफिस न आएं और घर से ही काम करें।

इसके अलावा रेलवे और विमानों में मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया गया है, ताकि लोग कम से कम यात्रा करें और कोरोना के फैलने का खतरा कम रहे।

igi-airport

कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। पूरे विश्व में अब तक कोरोना वायरस से 9 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 712 लोगों की मौत हुई है। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा चपेट में यूरोप है। इस घातक वायरस से यूरोप में मरने वालों का आंकड़ा 4,134 तक पहुंच गया है, जबकि चीन समेत पूरे एशिया में मरने वालों की संख्या 3,416 है।