newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Scare: अमेरिका समेत तमाम देशों में कोरोना से हाहाकार, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण के आंकड़ों में 57 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। ब्रिटेन में एक दिन में 129000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। बात करें अमेरिका की, तो यहां हर रोज नए आने वाले मरीजों में 76 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं। अमेरिका में एक दिन में 213000 से ज्यादा केस आए।

वॉशिंगटन। ओमिक्रॉन वैरिएंट के लगातार बढ़ते खतरे के बीच दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना में खासकर कोरोना के लगातार नए मरीज आ रहे हैं। अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण के आंकड़ों में 57 फीसदी से ज्यादा इजाफा हुआ है। ब्रिटेन में एक दिन में 129000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। बात करें अमेरिका की, तो यहां हर रोज नए आने वाले मरीजों में 76 फीसदी ओमिक्रॉन के हैं। अमेरिका में एक दिन में 213000 से ज्यादा केस आए। यहां 27 दिसंबर को खत्म हफ्ते में हर रोज औसतन 235000 से ज्यादा केस देखे गए। अस्पतालों में मरीजों के भर्ती होने के मामले 4 गुना तक बढ़ गए हैं। दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में भी कोरोना लगातार बढ़ रहा है। यहां बीते 6 महीने में पहली बार एक दिन में 20000 नए मरीज मिले। जबकि, 26 दिसंबर को 7623 केस आए थे।

Britain Corona

ब्रिटेन की बात करें, तो यहां एक दिन में रिकॉर्ड 129000 से ज्यादा मरीज मिले। हर रोज औसतन 1 लाख मरीज ब्रिटेन में मिल रहे हैं। अब तक 763000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। पीएम बोरिस जॉनसन ने ऐसे हालात में भी फैसला लिया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर जश्न के कार्यक्रम रोके नहीं जाएंगे। ऐसे में आने वाले दिनों में ब्रिटेन में कोरोना के और मरीज मिलने के आसार अभी से दिख रहे हैं। बात करें ऑस्ट्रेलिया की, तो वहां भी कोरोना पैर पसार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के तीन राज्यों में एक दिन में 10000 से ज्यादा मरीज मिले हैं।

France Corona

यूरोपीय देश फ्रांस में भी कोरोना बढ़ रहा है। यहां एक दिन में 100000 से ज्यादा मरीज मिले हैं। ऐसे में यहां कोरोना से निपटने के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। हालांकि, ब्रिटेन की तरह ही नए साल से पहले कड़े प्रतिबंध नहीं लगाए गए हैं। पीएम ज्यां कास्टेक्स के मुताबिक बंद जगहों पर 2000 और खुली जगह 5000 लोग इकट्ठा हो सकेंगे। सिनेमाघरों, खेल केंद्रों और सार्वजनिक परिवहनों में खाने-पीने की सुविधाओं पर बैन लगाया गया है। नए नियम कम से कम 3 हफ्ते तक लागू रखे जाने का एलान सरकार ने किया है।