newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लैब में विकसित सेल्स से कोरोना पीड़ितों का ठीक करने की तैयारी, गंभीर मरीजों पर प्रयोग रहा सफल

कोरोनावायरस जैसी महामारी को कैसे हराया जाए, पूरी दुनिया इसी का जवाब ढूंढने में लगी है। अबतक दुनियाभर में 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई वैक्सीन कोई दवाई नहीं बन पाई है।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस जैसी महामारी को कैसे हराया जाए, पूरी दुनिया इसी का जवाब ढूंढने में लगी है। अबतक दुनियाभर में 3 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक कोई वैक्सीन कोई दवाई नहीं बन पाई है। इन सबके बीच उम्मीद की एक किरण जरूर नजर आ रही है। दरअसल शोधकर्ता अब कोरोना के मरीजों का इलाज हार्ट सेल थैरेपी से करने की तैयारी कर रहे हैं।

Corona Test

इस थैरेपी में लैब में विकसित हार्ट कोशिकाओं को मरीज के शरीर में इंजेक्ट किया है। कोरोना से मरने वाले ऐसे मरीजों की संख्या ज्यादा है जिनके शरीर में सूजन देखी गई थी। हार्ट सेल थैरेपी का इस्तेमाल इसी अतिरिक्त सूजन को कम करने के लिए किया जा रहा है। शुरुआती प्रयोग में इससे कुछ संक्रमित रिकवर हुए हैं और परिणाम बेहतर आए हैं, जिसके बाद कहा जा रहा है कि अब इसका बड़े स्तर पर ट्रायल किया जाएगा।

Coronavirus

जर्नल बेसिक रिसर्च इन कार्डियोलॉजी पत्रिका में प्रकाशित शोध के मुताबिक, कोरोना के 6 मरीज सांस लेने की तकलीफ से जूझ रहे थे। उन्हें ऑक्सीजन की सख्त जरूरत थी।  इस थैरेपी को लेने के वाले पांच मरीज वेंटिलेटर पर थे और हालत में भी सुधार दिखा। वहीं, एक अन्य मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ी। थैरेपी के तीन हफ्ते बाद सभी मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह प्रयोग अमेरिका के सेडार-सिनाई मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने किया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि मरीजों में परिणाम बेहतर दिखे हैं लेकिन यह थैरेपी कोरोना पीड़ितों के लिए कितनी सुरक्षित है, इसका पता लगाया जाना बाकी है। हालांकि रिसर्च के अंत तक कोरोना के मरीजों में इस थैरेपी का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।

Jammu Kashmir Corona icon

क्या है हार्ट सेल थैरेपी

इस थैरेपी को CAP-1002 भी कहते हैं, जिसमें कार्डियोस्फियर-डेराइव्ड सेल्स का प्रयोग किया जाता है। ये कोशिकाएं लैब में इंसानी हृदय के ऊतकों (टिशू) से विकसित की जाती हैं। शुरुआत में इस थैरेपी का प्रयोग हार्ट फेल्योर के मरीजों पर किया जाता था बाद में यह पूरे शरीर के लिए मददगार साबित हुई।