newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मामले हुए 4 लाख के पार, एक दिन में आए 15 हजार से अधिक नए मामले

बता दें कि रविवार की सुबह तक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई है। इसके अलावा इससे मरने वालों की कुल संख्या 13 हजार 254 हो गई है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों की रफ्तार परेशानी का सबब बनी हुई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक देश में एक दिन में कोरोना के 15 हजार 413 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन इस महामारी से 306 लोगों की मौत हुई है। इन आंकड़ों को मिलाकर देखें तो देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार लाख के पार हो गई है।

corona test india

बता दें कि रविवार की सुबह तक देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 4 लाख 10 हजार 461 हो गई है। इसके अलावा इससे मरने वालों की कुल संख्या 13 हजार 254 हो गई है। वहीं सक्रिय मामलों की बात करें तो उसकी संख्या 1 लाख 69 हजार 451 है और इस जानलेवा बीमारी से ठीक होने वालों की तादाद 2 लाख 27 हजार 756 हो गई है।

corona logo

इसके अलावा अगर दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखें तो दुनियाभर में कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 89.15 लाख को पार कर गया है और 4.66 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 47.38 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।