newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Returns: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई सरकार की चिंता, आज होगी PM की बैठक

PM Modi Meeting: सबसे अधिक चिंता की बात महाराष्ट्र(Maharashtra) से सामने आ रही है। जहां अकेले देश के 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले हैं। बता दें कि केंद्र सरकार इस बात को मान रही है कि महाराष्ट्र में कोरोना(Corona) की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।

New Delhi, June 16 (ANI): Prime Minister Narendra Modi speaks during the meeting with Chief Ministers of 21 states and Union Territories via video conferencing, in New Delhi on Tuesday. (ANI Photo)

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ते चले जा रहे हैं। एक दिन में आने वाले कोरोना के नए मामलों की संख्या 25 हजार के आसपास जा पहुंची है। ऐसी स्थिति ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि इसी को लेकर आज दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक बुलाई है। पीएम मोदी इस दौरान मुख्यमंत्रियों से कोरोना के प्रभावी प्रबंधन और वैक्सीनेशन पर भी चर्चा कर सकते हैं। वहीं जिन राज्यों में, खासकर महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इससे पूर्व भी कोरोना काल में कई बार मुख्यमंत्रियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर वैश्विक महामारी की रोकथाम की रणनीति बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में सभी राज्यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी लेने के साथ सुझाव भी लिए जाएंगे। राज्यों से आए सुझाव के आधार पर कोरोना को फिर बढ़ने से रोकने की रणनीति बनेगी।

pm modi forum meeting

बता दें कि बैठक में कोरोना की तेज रफ्तार के साथ टीकाकरण की रणनीति पर भी चर्चा होगी। कुछ हफ्तों पहले तक जहां भारत में कोरोना कंट्रोल में आता दिख रहा था, वहीं अब एक बार फिर से मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसीलिए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग करने का फैसला किया है।

PM Modi Cabinet Meeting pic

वहीं इस मीटिंग को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों ने अपना-अपना एजेंडा तय किया है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में वैक्सीनेशन की प्रगति रिपोर्ट देने के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लगाने का समर्थन कर सकते हैं। इसके अलावा कर्नाटक सरकार की ओर से मीटिंग से पहले साफ संकेत दिया गया है कि अगर ढिलाई नहीं रुकी तो कड़ाई करेंगे।

Coronavirus

सबसे अधिक चिंता की बात महाराष्ट्र से सामने आ रही है। जहां अकेले देश के 50 फीसदी से ज्यादा कोरोना के मामले हैं। बता दें कि केंद्र सरकार इस बात को मान रही है कि महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है।