newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना के मामलों का आंकड़ा पहुंचा 23 लाख के पार, 46 हजार से अधिक हुईं मौतें

वहीं अगर इस जानलेवा बीमारी से हुईं मौतों की बात करें तो देश में अबतक कोरोना की वजह से 46 हजार 091 लोगों की जान जा चुकी है।

नई दिल्ली। कोरोना के मामलों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। अब ये आंकड़ा 23 लाख के पार चला गया है। एक दिन में आने वाले मामलों की संख्या भी अब रोजाना 50 हजार से अधिक पाई जा रही है। हालांकि राहत की बात ये जरूर है कि सक्रिय मामलों की संख्या से अधिक ठीक होने वालों की संख्या है।

Coronavirus

कोरोना के कुल मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60 हजार 963 नए मामले सामने आए हैं और 834 मौतें हुई हैं। वहीं कोरोना के कुल मामले 23 लाख 29 हजार 639 है। जिसमें सक्रिय मामले 6 लाख 43 हजार 948 हैं। इसके अलावा इस वायरस से ठीक होने वालों की संख्या 16 लाख 39 हजार 600 तक पहुंच गई है।

corona virus

वहीं अगर इस जानलेवा बीमारी से हुईं मौतों की बात करें तो देश में अबतक कोरोना की वजह से 46 हजार 091 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना के चलते हो रही टेस्टिंग को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी देते हुए बताया कि कल(11 अगस्त) तक कोरोना वायरस के कुल 2,60,15,297 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,33,449 टेस्ट 11 अगस्त को ही किए गए।

7 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 1 लाख से ज्यादा

बता दें कि देश के 7 राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना के मामले 1 लाख के आंकड़े को पार कर चुके हैं। इसमें सबसे पहला नाम आता है महाराष्ट्र का जहां 5 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। इसके बाद तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल है।

दुनिया में कोरोना का कहर

दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में में कोरोना संक्रमण के 2 लाख 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 4,580 मौतें हुई हैं।इसके साथ ही दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 3 लाख के करीब पहुंच गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 7 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है।