newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में टीकाकरण शुरू होने को लेकर आई बड़ी खबर, इस तारीख शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन कार्यक्रम

Vaccine Roll Out: स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण(Rajesh Bhushan) ने कहा कि कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine) को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकार इसे रोलआउट करने के लिए 10 दिनों के अंदर तैयार है।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन को 3 जनवरी को मंजूरी मिल गई है, ऐसे में अब स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए कहा है कि मंजूरी मिलने के 10 दिन बाद ये रोलआउट हो सकती है। बता दें कि DCGI ने  3 जनवरी रविवार को कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी थी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि जनवरी की 13 या 14 तारीख से देश में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हो सकता है। बता दें कि मंगलवार को इस बात की जानकारी स्वास्थ्य सचिव ने दी है। गौरतलब है कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब सरकार इसे रोलआउट करने के लिए 10 दिनों के अंदर तैयार है। उन्होंने कहा कि, “अब 10 दिनों के अंदर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हो जाएगा।” बता दें कि रविवार को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने AstraZeneca और ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को मंजूरी दी थी।

russia corona vaccine

देश में कोरोना की वैक्सीन लगाने के कार्यक्रम को लेकर जानकारी मिली है कि इसके पहले फेज में 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इनमें स्वास्थ्यकर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 4 प्राथमिक वैक्सीन स्टोर मौजूद है।

Vaccine

उन्होंने कहा कि, ये स्टोर करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में है। इसके बाद देश में 37 वैक्सीन केंद्र हैं। यहां वैक्सीन स्टोर किया जाएगा। फिर यहां से वैक्सीन को सामूहिक मात्रा में जिला स्तर पर भेजा जाएगा। इन वैक्सीन को जिला स्तर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फ्रीजर डब्बों के जरिए भेजा जाएगा। जहां पर इस वैक्सीन को अंतिम रूप से लोगों को लगाया जाएगा।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि भारत में अभी लगभग 29000 कोल्ड चेन प्वाइंट है जहां इन वैक्सीन को सुरक्षित तरीके से स्टोर कर रखा जा सकता है। बता दें भारत सिर्फ अपने ही देश में नही बल्कि जरूरतमंद देशों को कोरोना वैक्सीन देने का भी भरोसा दिया है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि भारत ने अभी कोरोना वैक्सीन के निर्यात पर कोई रोक नहीं लगाई है।