newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट पर PM मोदी की फोटो क्यों होती है? यहां जानिए वजह

Corona Vaccine: बता दें कि पीएम मोदी लगातार लोगों से अपील करते हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग यानी दो गज की दूरी का पालन करें, हाथ न मिलाएं, सैनिटाइजेशन करें और मास्क पहनें। सभी कार्यक्रमों में मोदी खुद मास्क जरूर पहने दिखते हैं। वह दूरी भी बनाकर रखते हैं।

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन आपने लगवाई तो होगी ही। इसका सर्टिफिकेट भी लिया होगा। कभी आपने सोचा कि इस सर्टिफिकेट पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो और कोरोना से बचने के लिए उनका दिया गया मंत्र ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ क्यों होता है ? चलिए, आज हम आपको बताते हैं कि सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो का आखिर राज क्या है। राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय में राज्य मंत्री भारती पवार ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट में मोदी की फोटो लोगों को जागरूक करने के लिए लगाई जाती है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन सर्टिफिकेट विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO के निर्देशों के अनुसार है। भारती ने जवाब में कहा कि पीएम मोदी की तस्वीर के साथ दवाई भी, कड़ाई भी का उनका मंत्र लोगों को इस महामारी से जागरूक करता है। सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है कि इस तरह के महत्वपूर्ण संदेश आम लोगों तक बेहतर तरीके से पहुंचाए जाएं।

Bharati pawar

बता दें कि पीएम मोदी लगातार लोगों से अपील करते हैं कि वे सोशल डिस्टेंसिंग यानी दो गज की दूरी का पालन करें, हाथ न मिलाएं, सैनिटाइजेशन करें और मास्क पहनें। सभी कार्यक्रमों में मोदी खुद मास्क जरूर पहने दिखते हैं। वह दूरी भी बनाकर रखते हैं। हालांकि, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो को विपक्ष ने सियासत का मुद्दा भी बनाया था। पश्चिम बंगाल और पंजाब समेत कई राज्यों ने सर्टिफिकेट पर अपने सीएम की फोटो छाप दी थी।

केंद्र सरकार अब सभी राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करा रही है और इसी का नतीजा है कि देश में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। पीएम मोदी ने पहले ही कहा था कि इस साल दिसंबर तक 113 करोड़ लोगों को वैक्सीन जरूर लगा दी जाएगी।