newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update in India: देश में कोरोना के नए मामले 50 हजार के पार, 251 लोगों की मौत

Corona Update in India: देश में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घटें की बात करें तो देशभर में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 251 मरीजों ने अपनी जान गवाई है।

नई दिल्ली। देश में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) के दैनिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले 24 घटें की बात करें तो देशभर में कोरोना के 50 हजार से ज्यादा नए मामले (New Corona Case) सामने आए हैं, जबकि 251 मरीजों ने अपनी जान गवाई है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 53,476 नए मामले सामने आए है। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,17,87,534 हो गई है। वहीं 251 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 1,60,692 हो गई है। वहीं अब एक्टिव केस 3,95,192 हैं। कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,12,31,650 है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,75,03,882 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,65,021 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं।

वहीं, दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना के 1,254 नए मामले सामने आए हैं। 769 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मृत्य दर्ज की गई। इसकी के साथ राजधानी में कुल मामले 6,51,227 हो गए हैं। कुल डिस्चार्ज के मामले 6,35,364, कुल मृत्यु के मामले 10,973 और सक्रिय मामले 4,890 हो गए हैं।