newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत की कोरोना वैक्सीन की तारीफ में बोले अमेरिकी डॉक्टर पीटर हॉटेज, कहा- भारत के टीकों ने बचाया दुनिया को

India’s Corona Vaccine: हॉटेज ने कहा कि एमआरएनए के दो टीकों का दुनिया के कम और मध्यम आयवर्ग वाले देशों पर असर नहीं पड़ता, लेकिन भारत ने दुनिया को बचाया है।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच भारत ने जिस तरह वैक्सीन डिप्लोमेसी के जरिए अपने पड़ोसी व मित्र देशों की मदद की, उसकी तारीफ आज भी हो रही है। वहीं भारत द्वारा निर्मित दो वैक्सीन को लेकर अमेरिकी डॉक्टर पीटर हॉटेज ने कोरोना से लड़ने में भारत की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग को कम नहीं मानना चाहिए। एक वेबिनार में अमेरिकी बाल रोग विशेषज्ञ पीटर हॉटेज ने कहा कि कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत के योगदान की जानकारी दुनिया को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि, भारत द्वारा दुनिया के अलग-अलग देशों की संस्थाओं के साथ मिलकर कोविड वैक्सीन्स बनाई गई, इन वैक्सीन्स की वजह से कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया की मदद हुई है। हॉटेज ने कहा कि भारत को अनुभव और जानकारी के कारण ही महामारी के दौरान में फार्मेसी ऑफ द वर्ल्ड कहा गया।

corona vaccine

हॉटेज ने कहा कि एमआरएनए के दो टीकों का दुनिया के कम और मध्यम आयवर्ग वाले देशों पर असर नहीं पड़ता, लेकिन भारत ने दुनिया को बचाया है। ऐसे में भारत के योगदान को कमतर ना आंका जाए। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की वैक्सीन का विकास, विश्व को भारत का गिफ्ट है।

Corona Vaccine

उन्होंने इंडो अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेट ह्यूस्टन द्वारा आयोजित किए गए एक वेबिनार में कहा कि वैक्सीन रोग को फैलने से रोकती है, और लोगों को अस्पताल से दूर रखती है। इसके साथ ही बिना लक्षण वाले रोगियों से संक्रमण नहीं फैलने देते।