newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus India Updates: बीते 24 घंटे में सामने आए 47,638 नए केस, 670 लोगों की मौत

Coronavirus India Updates: देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 47 हजार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीज़ों की मौत हुई है।

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 47 हजार 638 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 670 मरीज़ों की मौत हुई है। नए मामलों के साथ ही देश में अब कोरोना के कुल मामले 84 लाख 11 हज़ार 724 तक जा पहुंच गए हैं। वहीं वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 24 हज़ार 985 हो गई है। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अब तक देश में 77 लाख 65 हजार 966 लोग कोरोनावायरस को मात देने में सफल हुए हैं। बीते 24 घंटे के दौरान ही 54 हज़ार 157 मरीज़ों ने कोरोना को हराया है और अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, रिकवरी रेट 92.32 प्रतिशत पर पहुंच गई, जबकि मृत्यु दर 1.49 फीसदी है।

वहीं इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 5 नवंबर तक कुल 11,54,29,095 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि सिर्फ 5 नवंबर को 12,20,711 सैंपल टेस्ट हुए हैं।

महाराष्ट्र अभी भी सबसे प्रभावित राज्य है। यहां अब तक कोरोनावायरस के 17,03,444 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 44,804 मौतें हुई हैं। इसके बाद आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है। दिल्ली में गुरुवार को 6,715 मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या राष्ट्रीय राजधानी में 4,16,653 हो गई। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 12.84 फीसदी है।