newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: अब थमता नजर आ रहा है कोरोना का कहर!, पिछले एक सप्ताह से लगातार कम हो रहे एक्टिव केस

Coronavirus: एक तरफ जहां दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का का आंकड़ा बढ़कर 3.27 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से 9.93 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां दुनियाभर में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना संक्रमित मरीजों का का आंकड़ा बढ़कर 3.27 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोनावायरस की वजह से 9.93 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत में कुछ राहत की खबर है, देश में कोरोनावायरस के नए मामले जिस रफ्तार से आ रहे हैं उससे ज्यादा तेजी से लोग ठीक हो रहे हैं और यही वजह है कि देश के कुल कोरोना एक्टिव केस की संख्या लगातार कम हो रही है।

Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोनावायरस के 85326 नए मामले सामने आए हैं और कुल कोरोनावायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 59,03,896 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कुल 93379 लोग ठीक हुए हैं और अबतक देशभर में कुल 48,49,548 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना का रिकवरी रेट 82.14 प्रतिशत तक पहुंच गया है। क्योंकि कोरोना से ठीक होने वाले लोग ज्यादा है और नए मामले कम ऐसे में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 960969 रह गई है। पिछले 8 दिनों में सिर्फ 1 दिन एक्टिव केस बढ़े हैं और बाकी 7 दिन इनमें कमी आई है।

corona india

लेकिन ज्यादा चिंता की बात ये है कि कोरोनावायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में 1089 लोगों ने देशभर में कोरोना की वजह से जान गंवाई है। कोरोनावायरस अबतक देश में 93379 लोगों की मौत का कारण बन चुका है।

वहीं कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, शुक्रवार को देशभर में 13.41 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोनावायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 7.03 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।