newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: देश में कोरोना का हाहाकार जारी, कल मिले 3.17 लाख से ज्यादा मरीज

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक भारत में 487693 लोगों ने जान भी गंवाई है। बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 223990 रही। इस तरह अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या भी 35870029 हो गई है। बात करें ओमिक्रॉन की, तो कोरोना के इस वैरिएंट के अब तक कुल 9287 मरीज मिल चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मरीजों की तादाद बीते 24 घंटे में और बढ़ गई है। देश में इसके सबसे ज्यादा 317532 नए केस मिले हैं। वहीं, 491 लोगों की जान गई है। ओमिक्रॉन वैरिएंट का कोरोना वायरस भी तेजी से पैर पसार रहा है। हालांकि, आईआईटी के प्रोफेसर मणींद्र अग्रवाल अपने गणितीय मॉडल से दावा कर चुके हैं कि अगले महीने से कोरोना की इस लहर का खात्मा शुरू हो जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में रोज की पॉजिटिविटी रेट 16 फीसदी से ज्यादा है। कोरोना के नए मरीजों के मिलने के साथ ही देश में एक्टिव केस की संख्या भी 1924051 हो गई है।

covid 19

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक भारत में 487693 लोगों ने जान भी गंवाई है। बीते 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 223990 रही। इस तरह अब तक ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या भी 35870029 हो गई है। बात करें ओमिक्रॉन की, तो कोरोना के इस वैरिएंट के अब तक कुल 9287 मरीज मिल चुके हैं। ओमिक्रॉन और कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। इनके अलावा बंगाल, केरल और कर्नाटक में भी कोरोना का हाहाकार है। हालांकि, महाराष्ट्र, दिल्ली में केस अब कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट भी कम हो गया है।

FILE PHOTO: FILE PHOTO: A woman holds a medical syringe and a small bottle labelled

देश में कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए वैक्सीनेशन का काम भी जोर शोर से जारी है। अब तक 159 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। बीते कल 7338592 डोज दी गई हैं। वैक्सीनेशन में यूपी सबसे आगे चल रहा है। यूपी में 95 फीसदी लोगों को कोरोना टीके की डोज मिल चुकी है। इसमें करीब 65 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। यूपी में भी 5 राज्यों के साथ चुनाव होने हैं और चुनाव आयोग ने इन सभी राज्यों को तेजी से वैक्सीनेशन करने के निर्देश दिए थे।