newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर, नर्स समेत 33 को हुआ कोरोना, एक मरीज ने पलट दी तस्वीर

मैक्स हॉस्पिटल के मुताबिक इलाज के लिए आया एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद कुल 145 नर्सों को प्राइवेट हॉस्टल में 14 दिन के लिए क्वारेंटीन किया गया था। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। साथ ही संपर्क में आए दूसरे लोगों की Corona Positiveट्रेसिंग भी शुरू की गई थी। 

नई दिल्ली। दिल्ली के पटपड़गंज इलाके स्थित मैक्स हॉस्पिटल में 33 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इन संक्रमित लोगों में 2 डॉक्टर, 23 नर्सिंग स्टाफ और अस्पताल के अन्य विभागों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल हैं। इन सभी पॉजिटिव पाए गए मेडिकल स्टाफ को मैक्स के ही साकेत स्थित हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है। यहां कोरोना का इलाज चल रहा है।

मैक्स हॉस्पिटल के मुताबिक इलाज के लिए आया एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद कुल 145 नर्सों को प्राइवेट हॉस्टल में 14 दिन के लिए क्वारेंटीन किया गया था। इन सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। साथ ही संपर्क में आए दूसरे लोगों की Corona Positive ट्रेसिंग भी शुरू की गई थी।

Corona

जांच के नतीजों में ये तस्वीर सामने आई। इससे पहले भी साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में डॉक्टर समेत कुल 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इस पर मैक्स हेल्थ केयर की तरफ से ये कहा गया था कि वह अपने कुल 24000 स्टाफ और करीब 1000 मरीजों की जांच कराएगा।