newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गोवा के CM प्रमोद सावंत हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। ऐसे में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत(India) में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78,357 नए मामले सामने आए और 1045 मौतें हुई हैं।

नई दिल्ली। कोरोना देश में जिस तरह से अपनी रफ्तार बढ़ा रहा है, देश की जनता और सरकार के लिए बेहद चिंताजनक है। रोजाना 80 हजार के करीब नए केस सामने आ रहे हैं। इसके शिकार राजनीतिक जगत में भी देखे जा रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, फिलहाल अब वो स्वस्थ हैं। अब गोवा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, और इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी।

pramod-sawant

सीएम प्रमोद सावंत ने ट्वीट करके कहा, ‘सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं असिम्टोमेटिक हूं और इसलिए होम क्वारनटीन हूं। मैं घर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना जारी रखूंगा। जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, उन्हें आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।’

Dr. Pramod Sawant

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर जारी है। ऐसे में इस महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78,357 नए मामले सामने आए और 1045 मौतें हुई हैं। इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने वालों का आंकड़ा 37.7 लाख पहुंच गया है। वहीं अब तक करीब 29 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में स्वस्थ होने की दर 76.94 फीसदी है। वहीं, इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 66.4 हजार हो गई है। देश में संक्रमण से मृत्यु दर करीब 1.77 फीसदी है।

Corona Virus

वहीं, 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 4,43,37,201 सैंपल टेस्ट किए गए। जिनमें से 10,12,367 सैंपल कल टेस्ट किए गए। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद यानि आईसीएमआर ने ये जानकारी दी।