newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में कोरोना की रफ्तार पर लगी ब्रेक लेकिन रोजाना हो रही हैं 4 हजार से अधिक मौतें

Corona India: पिछले कुछ दिनों से जहां देश में 3 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे थे तो वहीं अब सोमवार को कई दिनों के बाद तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं।

नई दिल्ली। देश में कोरोना के चलते बने हालात अब भी गंभीर हैं। हालांकि रोजाना सामने आ रहे नए मामलों की संख्या में गिरावट तो देखी जा रही है लेकिन इस वायरस के चलते लोगों के मरने की संख्या अब भी 4 हजार से अधिक है। बता दें कि एक दिन में कोरोना की वजह से 4 हजार से अधिक लोगों की जान जा रही है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि, भारत में कोरोना के 2 लाख 81 हजार 386 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हो गई है। इसके अलावा इस वायरस की वजह से बीते 2 घंटे में 4,106 नई मौतें हुई हैं। जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है। 3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,16,997 है।

बता दें पिछले कुछ दिनों से जहां देश में 3 लाख से अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे थे तो वहीं अब सोमवार को कई दिनों के बाद तीन लाख से कम नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल चिंता की बात ये है कि, नए मामलों की संख्या में भले ही गिरावट आ रही हो लेकिन इस महामारी की वजह से रोजाना होने वाली मौतों का आंकड़ा लोगों के लिए भयावह है।

बीते 24 घंटे में कोरोना की वजह से चार हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है। हालांकि राहत की बात यह है कि मरीजों के लगातार स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। आंकड़ों पर गौर करें तो कल 378388 मरीज या तो पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है।