newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने कराई कोविड-19 की जांच

सोरेन हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आ गए थे, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

नई दिल्ली। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने यहां शनिवार को कोरोनावायरस के लिए जांच कराई है। जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के भी कोविड-19 जांच के लिए नमूने लिए गए हैं। इनमें मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, वरिष्ठ कार्मिक सचिव सुनील श्रीवास्तव, और मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं।

Hemant Soren cm jharkhand
मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि जिन लोगों के भीतर संक्रमण के लक्षण हों, उन सभी को कोविड-19 टेस्ट कराने चाहिए। इससे न केवल उनका समय रहते इलाज हो पाएगा, बल्कि संक्रमण को रोकने में भी मदद मिलेगी।

corona vaccine trial
सोरेन हाल ही में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर और झामुमो विधायक मथुरा महतो के संपर्क में आ गए थे, जो कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद को क्वोरंटीन कर लिया था। पिछले 10 दिनों के दौरान राज्य में कोरोनावायरस के 1,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। राज्य में अबतक लगभग 3,500 कोरोना के मामले आ चुके हैं।