newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना वायरस संक्रमण से महात्मा गांधी के पड़पोते सतीश धुपेलिया की हुई मौत

Satish Dhupelia: सतीश(Satish Dhupelia) की मौत को लेकर उनकी बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक(Facebook) पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह पूरी दुनिया में मौत का सिलसिला जारी है। जहां कोरोना के मामले कई देशों में अब एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं तो वहीं भारत के कुछ राज्यों में कोरोना का कहर वापस आ गया है। इन सबके बीच खबर आई है कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के दक्षिण अफ्रीका मूल के पड़पोते सतीश धुपेलिया (Satish Dhupelia) का कोरोना वायरस संक्रमित होने की वजह से रविवार को निधन हो गया। गौरतलब है कि धुपेलिया 66 साल के थे। अभी तीन पहले ही उनका जन्मदिन था। धुपेलिया की बहन उमा धुपेलिया-मेस्थरी ने इस बात की जानकारी दी कि उनके भाई सतीश धुपेलिया की मौत कोविड-19 संबंधित जटिलताओं से हो गई है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को निमोनिया हो गया था और उसके उपचार के लिए वह एक महीने से अस्पताल में थे और वहीं वह संक्रमण की चपेट में आ गए।

satish dhupelia

बता दें कि सतीश की मौत को लेकर उनकी बहन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा, ‘‘निमोनिया से एक माह पीड़ित रहने के बाद मेरे प्यारे भाई का निधन हो गया। अस्पताल में उपचार के दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आ गए थे। आज शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिससे उनका निधन हो गया।

satish dhupelia gandhi

बता दें कि उनके परिवार में दो बहने उमा और कीर्ति मेनन हैं, जो यहीं रहती हैं। ये तीनों भाई बहन मणिलाल गांधी के वारिस हैं, जिन्हें महात्मा गांधी अपने कार्यों को पूरा करने के लिए दक्षिण अफ्रीका में ही छोड़ कर भारत लौट आए थे।