newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अगले आदेश तक हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन घोषित

आपको बता दें कि कोरोनावायरस पर अंकुश लगाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी व मेडिकल सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन होगा। ऐसे में लोगों को घर पर रहना होगा।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसी कड़ी में सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में घोषणा की कि, पूरे प्रदेश में अगले आदेश तक लॉकडाउन लागू रहेगा।

CM Jairam Thakur

आपको बता दें कि कोरोना वायरस पर अंकुश लगाने और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी व मेडिकल सेवाओं को छोड़कर लॉकडाउन होगा। ऐसे में लोगों को घर पर रहना होगा। बहुत जरूरी काम होने की स्थिति में ही बाहर आ सकेंगे।

Lock Down

इसके लिए भी एक परिवार से एक व्यक्ति ही बाहर निकल सकेगा। एचआरटीसी, टैक्सी, ऑटो रिक्शा बंद रहेंगे। कुछ स्पेशल रूट पर बस, टैक्सी, ऑटो रिक्शा को इजाजत दी जाएगी, जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस टर्मिनल आदि। बीते दिन हिमाचल सरकार ने कांगड़ा जिले में 31 मार्च तक के लिए आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह लॉकडाउन का आदेश दे दिया था।

Jayram Thakur

इन सेवाओं पर पाबंदी नही होगी

अनिवार्य सेवाओं और उनके उत्पादन, सप्लाई, ट्रांसपोर्ट व अन्य लॉजिस्टिक पर रोक नहीं होगी, रेल और हवाई ट्रांसपोर्ट, बिजली, पानी और नगर निगम की सेवाएं, बैंक और एटीएम, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, टेलीकॉम, इंटरनेट, केबल ऑपरेटर, पोस्टल सर्विसेज, ई-कॉमर्स होम डिलीवरी, फूड शॉप्स, ग्रॉसरी, दूध, ब्रेड, फल-सब्जियां, मीट, फिश, डिपार्टमेंटल स्टोर, अस्पताल, दवा दुकानें, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, ऑयल एजेंसी, इमरजेंसी व जरूरी काम देख रहे मुलाजिमों एवं लॉ एवं ऑर्डर की स्थिति संभाल रहे मुलाजिमों को इसमें छूट दी गई है।