newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मरीजों की संख्या बढ़कर 1270 हुई, 1 मरीज की हार्ट अटैक से मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब से कुछ देर पहले बताया है कि देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है। इस वैरिएंट से पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में नाइजीरिया से लौटे एक शख्स की मौत भी हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 नए मरीज हो गए हैं।

नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के मरीजों की तादाद बढ़ना जारी है। महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा इस वैरिएंट के मरीज हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अब से कुछ देर पहले बताया है कि देश में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 1270 हो गई है। इस वैरिएंट से पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में नाइजीरिया से लौटे एक शख्स की मौत भी हो गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 नए मरीज हो गए हैं। दिल्ली में ये संख्या 320 है। अब महाराष्ट्र और दिल्ली से कुल मरीजों की संख्या 870 हो गई है। केरल में 109, गुजरात मे 97, राजस्थान मे 69, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 46, कर्नाटक में 34, आंध्र में 16, हरियाणा में 14, ओडिशा में 14, पश्चिम बंगाल में 11, मध्यप्रदेश में 9, उत्तराखंड में 4, चंडीगढ़ में 3, जम्मू-कश्मीर में 3, यूपी में 2, अंडमान और निकोबार में 2, गोवा, हिमाचल, लद्दाख, पंजाब और मणिपुर में 1-1 मरीज सामने आए हैं।

Coronavirus

हालात इतने गंभीर बन रहे हैं कि सरकार चिंता में है। खासकर तमिलनाडु, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को देश में 33 दिन के बाद कोरोना के एक दिन में 10000 मरीज मिले थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अभी के आंकड़े बताते हैं कि ओमिक्रॉन के मरीज दो से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं। तमाम विशेषज्ञों ने कहा है कि इस वैरिएंट के पीक के वक्त देश में हर रोज 20 लाख तक मरीज मिल सकते हैं। फिलहाल बीमारी के लक्षण हल्के बताए जा रहे हैं, लेकिन पुणे में हुई मौत से साफ हो रहा है कि को-मॉर्बिडिटी वाले लोगों पर ओमिक्रॉन कहर बरपा सकता है।

महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में 52 साल के शख्स ने ओमिक्रॉन पीड़ित होने के बाद दम तोड़ दिया। उसने 28 दिसंबर को अस्पताल में जान दी। शख्स नाइजीरिया से आया था। उसे दिल का दौरा पड़ गया। ऐसे में माना जा रहा है कि गंभीर रूप से बीमार लोगों की जान ओमिक्रॉन ले सकता है। भारत में इस वैरिएंट से ये पहली मौत है। ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वैरिएंट से कई लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि, ज्यादातर मरीजों में सिरदर्द, बदन दर्द और थकान के अलावा शरीर पर चकत्ते जैसे सामान्य लक्षण ही दिख रहे हैं।