newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Army, CAPF Recruitment: सेना और सीएपीएफ में निकली बंपर वैकेंसी, 28 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती

Army, CAPF Recruitment: एक्स सर्विसमैन के लिए निकली इस भर्ती के तहत सीआरपीएफ के साथ आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ के भी कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें सबसे ज्यादा भर्ती एसएससी जीडी कांस्टेबल की बताई जा रही है। जिसमें 25 हजार से ज्यादा पदों पर लोगों को भर्ती किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए आवेदक 31 अगस्त तक आवेदन भर सकते हैं।

नई दिल्ली। भारतीय सेना और सीएपीएफ में बंपर भर्तियां निकाली गई हैं। जिसमें 28 हजार से भी ज्यादा पदों के लिए लोगों की भर्तियां होंगी। जिसमें सीआरपीएफ की ओर से पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 2439 पद शामिल किए गए हैं। वहीं एक्स सर्विसमैन के लिए निकली इस भर्ती के तहत सीआरपीएफ के साथ आईटीबीपी, एसएसबी और बीएसएफ के भी कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें सबसे ज्यादा भर्ती एसएससी जीडी कांस्टेबल की बताई जा रही है। जिसमें 25 हजार से ज्यादा पदों पर लोगों को भर्ती किया जाएगा। बता दें कि इसके लिए आवेदक 31 अगस्त तक आवेदन भर सकते हैं।

सेना की भर्ती रैली

बता दें कि यूपी के 12 जिलों में सेना भर्ती रैली होने वाली है। इन जिलों में भर्ती रैली के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2021 से जारी किया जा चुका है। जिसकी अंतिम तिथि में 11 दिन का समय शेष बचा है। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने भर्ती रैली के लिए आवेदन नहीं किया है, वह भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में इंडियन आर्मी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भर्ती रैली का शेड्यूल भी कर दिया है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2021 के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। जिसके तहत सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में 25271 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें पुरुष कांस्टेबल के 22424 और महिला कांस्टेबल के 2847 पद खाली हैं। जिसके लिए आवेदन एससएससी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त तय की गई है.