newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Board 2021 : कल से बिहार की 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं, इस बार हर प्रश्न पर मिलेगा एक ऑप्शन

Bihar Board 2021: कोरोना काल से प्रभावित चल रही बच्चों की पढ़ाई अब ट्रैक पर लौट रही है। बिहार बोर्ड की हाईस्क्रूल की परीक्षाएं भी इसी कड़ी में कल से शुरू होकर 24 फरवरी तक कराई जाएंगी। पढ़ाई में बच्चों को हुई असुविधा के कारण तैयारी में कमी की भरपाई के लिए बोर्ड ने बच्चों को कई तरह की सहूलियतें दी गई हैं।

नई दिल्ली। कोरोना काल से प्रभावित चल रही बच्चों की पढ़ाई अब ट्रैक पर लौट रही है। बिहार बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षाएं भी इसी कड़ी में कल से शुरू होकर 24 फरवरी तक कराई जाएंगी। पढ़ाई में बच्चों को हुई असुविधा के कारण तैयारी में कमी की भरपाई के लिए बोर्ड ने बच्चों को कई तरह की सहूलियतें दी हैं।

परीक्षाओं में ऐसा पहली बार हुआ

बोर्ड परीक्षाओं में इस बार छात्रों को जितने सवाल या प्रश्न हल करने हैं, उतने ही बोर्ड ने अतिरिक्त प्रश्न या सवाल छात्रों को दिए हैं। यानि अगर छात्रों को कोई सवाल नहीं आता तो विकल्प के तौर पर वो दूसरे का उत्तर लिख सकते हैं। ये व्यवस्था सब्जेक्टिव यानि विषयनिष्ठ और ऑब्जेक्टिव यानि वस्तुनिष्ठ दोनों प्रारूपों के लिए लागू की गई है।

tamilnadu students

नया पैटर्न समझिए

बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार छात्रों को कई ऑप्शन्स दिए गए हैं। यानि 100 अंकों के प्रश्नपत्र में छात्रों को 50 अंकों के ऑब्जेक्टिव और 50 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न हल करने होंगे। 1-1 अंकों के 50 अंक के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के लिए 100 प्रश्न दिए जाएंगे, छात्र उनमें से कोई भी 50 प्रश्नों को हल कर सकेगा। साथ ही सब्जेक्टवि प्रश्नों के लिए भी हर प्रश्न के साथ एक प्रश्न विकल्प के तौर पर दिया जाएगा।

Students Exam

नकल विहीन और चूक रहित होंगी परीक्षाएं

नकल रोकने के लिए बोर्ड ने व्यापक इंतज़ाम किए हैं। छात्रों को एक्जामिनेशन सेंटर में 2 स्तर की सुरक्षा जांच से गुज़रना होगा। इसके तहत सेंटर में एंट्री के वक्त एक बार जांच होगी, फिर सेंटर के अंदर भी एकबार जांच की जाएगी ताकि किसी तरह की नकल पर अंकुश लगाया जा सके। हर सेंटर पर सीसीटीवी कैमरे(CCTV ) से नज़र रखी जाएगी। छात्र अपने साथ केवल पेन, पेंसिल, रबर और प्रवेशपत्र ही परीक्षा कक्ष में ले जा सकेंगे। किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स यानि मोबाइल फोन, ब्ल्यूटूथ डिवाइस, ईयर फोन वगैरह को परीक्षा के दौरान साथ रखने की मनाही है।