newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Board Exam 2021: सीबीएसई ने छात्रों के लिए लॉन्च किया ई-परीक्षा पोर्टल, अब Exam देना होगा आसान

CBSE Board Exam 2021: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीबीएसई (CBSE) छात्रों के लिए कई प्रयत्न कर रहा है। स्कूल में पढ़ाई न होने की वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रही है। वहीं, छात्रों ने लगभग ऑनलाइन ही अपना सिलेब्स कवर कर एग्जाम की तैयारी कर ली है।

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सीबीएसई (CBSE) छात्रों के लिए कई प्रयत्न कर रहा है। स्कूल में पढ़ाई न होने की वजह से छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रही है। वहीं, छात्रों ने लगभग ऑनलाइन ही अपना सिलेब्स कवर कर एग्जाम की तैयारी कर ली है। अब बोर्ड ने परिक्षा (Board Exam 2021) के लिए एक नया कदम उठाया है। जिससे छात्रों को काफी फायदा होने वाला है।

छात्रों की ऐसी ही परेशानियों को कम करने के लिए पहले दसवीं और बाहरवीं के सिलेबस को 30 प्रतिशत कम कर दिया थ। अब बोर्ड ने छात्रों के लिए ई-परीक्षा पोर्टल लॉन्च (e-pareeksha portal) कर दिया है। ये पोर्टल बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉन्च किया है। सीबीएसई की ऑफिशियल साइट cbse.gov.in है।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 4 मई से शुरू हो रहे हैं। ऐसे में सीबीएसई ने इस साल हने वाली बोर्ड परिक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए ई-परीक्षा पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इससे छात्रों को आने वाली परीक्षा की बेहतर तैयारी करने का मौका मिलेगा।

छात्रों को परीक्षा से जुड़ी सारी जानकारी सीबीएसई के ई-परीक्षा पोर्टल के लिंक पर क्लिक करने से मिल जाएगी। इसके लिए छात्रों को अपनी जरूरत के हिसाब से कैटेगरी पर जाना होगा। अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालने के बाद छात्र पोर्टल को एक्सेस कर सकेंगे।