newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Exams 2021: छात्रों के लिए खुशखबरी, इस दिन आएगी 10वीं-12वीं के एग्जाम की डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स 2021 (CBSE Exams 2021) को लेकर बड़ी घोषणा हुई है। एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशांक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने लाइव सेशन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की।

नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड एग्जाम्स 2021 (CBSE Exams 2021) को लेकर बड़ी घोषणा हुई है। एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशांक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने लाइव सेशन के दौरान विभिन्न मुद्दों पर बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि 10वीं-12वीं कक्षा के एग्जाम की डेटशीट (Datesheet) 2 फरवरी 2021 को जारी होगी।

इस लाइव सेशन में एजुकेशन मिनिस्टर ने सीबीएसई स्कूलों के विभिन्न अधिकारियों से बात की। साथ ही 1 हजार स्कूल के प्रिंसिपल और हेड्स भी मौजूद रहें। इस चर्चा का मुख्य विषय था कि नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 को ग्राउंड रूट लेवल पर कैसे लागू किया जाए।

cbse

बता दें कि अभी तक स्टूडेंट्स को सिर्फ एग्जाम शुरू होने और खत्म होने की तारीखों के बारे में पता है। अभी डेटशीट में ये नहीं बताया गया कि किस दिन कौन से विषय की परीक्षा होगी। लेकिन जल्द ही इसकी भी घोषणा हो सकती है।