newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : दिल्ली सरकार ने शिक्षण व गैर शिक्षण स्टाफ के लिए भी स्कूल बंद किए

दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए है। छात्रों के लिए पहले से ही स्कूल बंद हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को शिक्षण और गैर शिक्षण कर्मचारियों के लिए भी 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश दिए है। छात्रों के लिए पहले से ही स्कूल बंद हैं।

delhi school closed

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने 19 मार्च को एक आदेश में नोवेल कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती उपाय के संदर्भ में कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल, निजी स्कूलों के साथ ही अन्य सभी स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए 31 मार्च तक बंद किए जाने के निर्देश दिए गए थे। अब एहतियात के तौर पर इन स्कूलों को स्टाफ के लिए भी 31 मार्च तक बंद करने को कहा गया है।

delhi school closed 2
आदेश में कहा गया है, “चल रही वार्षिक परीक्षाओं को भी 19 से 31 मार्च तक स्थगित कर दिया गया है। हालांकि वार्षिक परीक्षाओं की पेपर चेकिंग संबंधित शिक्षक अपने घर से करेंगे।”

Delhi School
शिक्षा निदेशालय ने निर्देश दिया कि सभी स्कूलों के प्रमुखों और कर्मचारियों को फोन पर संपर्क में रहना है। इसके अलावा स्टाफ को घर पर रहने की हिदायत दी गई है और बिना पूर्व अनुमति के उन्हें कहीं बाहर नहीं जाने को कहा गया है, क्योंकि आवश्यकता पड़ने पर उन्हें किसी भी समय ड्यूटी के लिए उपलब्ध होना होगा।