newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डीयू ने हाईकोर्ट की सलाह पर बदली परीक्षाओं की तारीख

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट के कहने पर परीक्षाओं की तारीख बदल दी है। अब अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के 10 अगस्त से 30 अगस्त से शुरू होने की संभावना है।

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हाईकोर्ट के कहने पर परीक्षाओं की तारीख बदल दी है। अब अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के 10 अगस्त से 30 अगस्त से शुरू होने की संभावना है। हाईकोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए।

delhi-university

यूनिवर्सिटी ने कहा कि सितंबर में परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी 30 नवंबर तक रिजल्ट घोषित कर देगी। इस पर कोर्ट ने कहा कि रिजल्ट आने में इतना समय नहीं लगना चाहिए।

हाई कोर्ट ने कहा कि परीक्षाएं सितंबर में ऑनलाइन मोड में हो रही है, इसलिए रिजल्ट भी सितम्बर के आखि‍र तक आना चाहिए, जिससे छात्रों को समय से आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेने में दिक्कत न हो। बता दें कि 10 जुलाई को दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कुछ तकनीकी खामियों के चलते रद्द कर दी थी।

delhi_high_court

पिछली सुनवाई में दिल्ली हाईकोर्ट ने DU को आदेश दिया था कि 13 जुलाई तक यूनिवर्सिटी परीक्षाओं से जुड़ी सभी जानकारी कोर्ट में दाखिल करें। 14 जुलाई को हाई कोर्ट दोबारा इस मामले की सुनवाई करेगा।

uptet Exam

बता दें कि हाईकोर्ट उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें छात्रों ने 10 जुलाई को होने वाली ऑनलाइन परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की थी। इसकी वजह ये है कि यूनिवर्सिटी की तरफ से यह फैसला आनन-फानन में लिया गया था। छात्रों की इस को लेकर कोई तैयारी नहीं थी। इसीलिए दिल्ली हाईकोर्ट में 10 जुलाई की परीक्षाओं को चुनौती देने के लिए तकरीबन आधा दर्जन याचिकाएं लगाई गईं।