newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अभाविप के डीयू लॉ एंट्रेंस टेस्ट हेतु शुरू किए गए क्रैश कोर्स से सैकड़ों छात्र कर रहे हैं तैयारी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय लॉ एंट्रेंस टेस्ट हेतु संचालित लॉ क्रैश कोर्स में अबतक लगभग 600 से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन कर, प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

नई दिल्ली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय लॉ एंट्रेंस टेस्ट हेतु संचालित लॉ क्रैश कोर्स में अबतक लगभग 600 से अधिक छात्र रजिस्ट्रेशन कर, प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

students

 

लॉ क्रैश कोर्स में छात्रों को कुछ विशेष अधिवक्ताओं के साथ-साथ एल.एल.एम. तथा एल.एल.बी तृतीय वर्ष के छात्रों द्वारा लाइव क्लासेज़ के माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। साथ ही इन क्लासेज को रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर भी अपलोड किया जा रहा है।

 

ताकि दूर- दराज के वह छात्र जो इस समय गांव या ऐसे क्षेत्रों में हैं जहाँ इंटरनेट की समस्या है वह भी इन क्लासेज का लाभ उठा सकें तथा प्रवेश परीक्षा की तैयारी में उन्हें मदद मिले । यदि छात्र किसी विशेष टॉपिक पर मदद मांग रहे हैं तो उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से पीडीएफ नोट्स भेजे जा रहे हैं ।

लॉ के इस क्रैश कोर्स को सफल‌ बनाने हेतु अभाविप कार्यकर्ता आशीष, हार्दिक, सक्षम, शशांक, चन्दन, समीक्षा, नंदन, नित्यानंद, आदित्य, नवनीत एवं शैलेन्द्र आदि लगातार कार्यरत हैं ।