newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid-19: कोरोना को देखते हुए जामिया की Vice chancellor का आदेश, 30 मई तक बंद University

Covid-19: जामिया मिलिया (Jamia University) की कुलपति नजमा अख्तर ने एक आदेश जारी करते हुए 1 से 30 मई तक जामिया विश्वविद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक छात्रों एवं शिक्षकों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

नई दिल्ली। जामिया मिलिया (Jamia University) की कुलपति नजमा अख्तर ने एक आदेश जारी करते हुए 1 से 30 मई तक जामिया विश्वविद्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक छात्रों एवं शिक्षकों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। मई के पूरे महीने जामिया विश्वविद्यालय परिसर शैक्षणिक गतिविधियों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस दौरान विभिन्न विभागों एवं विश्वविद्यालय के छात्र और अध्यापक विश्वविद्यालय परिसर में नहीं आएंगे। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पहले की भांति ऑनलाइन कक्षाएं और ओपन बुक एग्जाम लिए जाएंगे। यह निर्णय छात्रों का अकादमिक वर्ष बचाने के लिए लिया गया है।

corona logo

जामिया मिलिया इस्लामिया ने अपने सभी स्कूल भी तुरंत प्रभाव से बंद करने का फैसला किया है। इनमें आवासीय स्कूल भी शामिल है। जामिया प्रशासन ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि सभी कक्षाएं एवं स्कूल 30 मई तक बंद रहेंगे। स्कूलों में छात्रों का रिजल्ट तैयार करने के अलावा अन्य कोई भी शैक्षणिक अथवा गैर शैक्षणिक गतिविधि आयोजित नहीं की जाएगी।

जामिया स्कूल के रजिस्ट्रार डॉक्टर नजीम हुसैन जाफरी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना के हालात को देखते हुए जामिया के सभी स्कूल 30 मई तक बंद करने का फैसला लिया जा रहा है। हालांकि स्कूल बंदी के बावजूद कक्षा 9 और 11 के लिए आयोजित की जा रही ऑनलाइन परीक्षाएं अपने तय शेड्यूल के अनुसार ली जाएंगी।

jamia

जामिया के रजिस्ट्रार ने अपने आदेश में कहा कि ऑनलाइन परीक्षाओं के लिए जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है उन्हें तय तारीख पर मौजूद रहकर परीक्षाएं ऑनलाइन परीक्षाएं लेनी होंगी होंगी। परीक्षा के उपरांत छात्रों का रिजल्ट बनाने करने और आंसर शीट जांचने के लिए भी अध्यापकों को उपलब्ध रहना होगा।