newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

DUET Result 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी प्रोगाम 2020 की ‘आंसर की’ जारी, ऐसे करें डाउनलोड

DUET Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी प्रोगाम 2020 (Delhi University Entrance Test 2020) की आंसर की (DUET 2020 PG answer key) जारी कर दी है।

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली यूनिवर्सिटी टेस्ट पीजी प्रोगाम 2020 (Delhi University Entrance Test 2020) की आंसर की (DUET 2020 PG answer key) जारी कर दी है। आंसर की एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in है।

delhi-university

अगर किसी उम्मीदवारों को आंसर पर कोई आपत्ति है तो वह ऑब्जेक्शन उठा सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को 9 अक्टूबर, रात 11:50 बजे 2020 तक का समय दिया गया है। इस दौरान ही उम्मीदवार गलत आंसर पर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उन्हें शुल्क जमा करना होगा।

nta du

ऐसे करें डाउनलोड

— सबसे पहले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाएं।

— इसके बाद होमपेज पर DUET टैब पर पहुंचें और फॉर्म नंबर और जन्मतिथि डालें।

— फिर प्रश्न पत्र और आंसर-की डाउनलोड करें और अपने उत्तरों का मिलान करें।

— इसके बाद डायरेक्ट लिंक खुलकर आएगा।

— अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवार गलत उत्तरों की प्रश्न आईडी दर्ज कर सकते हैं।

— इसके अलावा सही उत्तरों का चयन करें और अपने उत्तर के पक्ष में संबंधित दस्तावेज अटैच्ड करें।

— फिर उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करना होगा और आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा।

— इसके बाद आंसर-की को डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।