newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मणिपुर में स्कूली छात्रों के लिए ई-लर्निंग वेबसाइट शुरू

पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मणिपुर शिक्षा विभाग ने ई-लर्निंग वेबसाइट शुरू की है। ई-लर्निंग वेबसाइट केवल मणिपुर बोर्ड और उच्च शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है।

नई दिल्ली। पहली से 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए मणिपुर शिक्षा विभाग ने ई-लर्निंग वेबसाइट शुरू की है। ई-लर्निंग वेबसाइट केवल मणिपुर बोर्ड और उच्च शिक्षा परिषद से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है।

 

मणिपुरी बोली में किताबें जिसे ‘लैरिक’ कहते है के नाम से मोबाइल ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मणिपुर के शिक्षा मंत्री राधेश्याम ने कहा कि ‘लैरिक’ को पांच दिनों के भीतर और आईओएस प्लेटफॉर्म पर एक महीने के भीतर Google Playstore में उपलब्ध कराया जाएगा।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार ने पायरेसी से बचने के लिए दोनों डोमेन पर व्यस्थ कर लिया है। उन्होंने आगे कहा, “वेबसाइट का शुभारंभ मणिपुर में शिक्षा के इतिहास में नए अध्याय को लाएगा क्योंकि इसके माध्यम से आसानी से छात्र सेल्फ स्टडी कर सकते हैं।”


इसके अलावा, राधेश्याम ने वेबसाइट के लिए सुझाव, टिप्पणी और रचनात्मक आलोचना के लिए कहा है। दूसरी ओर, मणिपुर सरकार ने 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को तत्काल ही पदोन्नत यानी प्रमोट करने का निर्णय लिया है। बता दें कि छात्रों की पदोन्नति स्कूलों द्वारा छात्रों के एडमिट कार्ड रखने के लिए किए गए टर्म टेस्ट आकलन के आधार पर दी जाएगी। कक्षा 11वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी के बाद रद्द कर दी गईं जब पांच विषयों के प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गए।