newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

एचआरडी मिनिस्टर ने की पांचवीं NIRF रैंकिंग की घोषणा, टॉप भारतीय यूनिवर्सिटीज में IIT मद्रास नंबर-1

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज पांचवीं National Institutional Ranking Framework यानी NIRF रैंकिंग की घोषणा की है। जिसमें पहले नंबर पर आईआईटी मद्रास आई है। आईआईएससी बैंगलोर दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

नई दिल्ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज पांचवीं National Institutional Ranking Framework यानी NIRF रैंकिंग की घोषणा की है। जिसमें पहले नंबर पर आईआईटी मद्रास आई है। आईआईएससी बैंगलोर दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

पिछले साल की तुलना में इस साल NIRF रैंकिंग के लिए पंजीकृत भारतीय संस्थानों की संख्या 20 प्रतिशत से बढ़ी है। इस साल पहली बार दंत चिकित्सा संस्थानों को भी स्थान दिया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दे कि कोरोना के चलते इस साल मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने रैंकिंग की ई-रिलीज की है। हम आपको पूरी लिस्ट दिखाते है जिसमें आपको पता चलेगा कि कौन-सी यूनिवर्सिटी कौन-से नंबर पर रही है।

1. बात अगर ओवरआल रैंकिंग की करें तो इसमें आईआईटी मद्रास पहले, IISC बेंगलूर दूसरे और आईआईटी दिल्ली तीसरे नंबर पर रही है।

2. वहीं बात अगर यूनिवर्सिटी की करें तो भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलोर पहले, जेएनयू, दिल्ली दूसरे और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय तीसरे नंबर पर रही है।

3. इसके अलावा इंजीनियरिंग में आईआईटी, मद्रास पहले, आईआईटी, दिल्ली दूसरे, आईआईटी, मुंबई तीसरे नंबर पर है।

4. वहीं बात अगर कॉलेज की करें तो मिरांडा हाउस, नई दिल्ली पहले, लेडी श्रीराम कॉलेज वुमन, नई दिल्ली दूसरे, हिंदू कॉलेज, नई दिल्ली तीसरे नंबर पर रही।

5. मैनेजमेंट में भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद पहले, भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलोर दूसरे और भारतीय प्रबंधन संस्थान, कोलकाता तीसरे नंबर पर रही।

6. फार्मेसी में जामिया हमदर्द, नई दिल्ली पहले, पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ दूसरे और मोहाली तीसरे नंबर पर रही।

7. लॉ की बात करें तो नेशनल लॉ कॉलेज, बेंगलोर पहले, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली, दूसरे और लॉ कॉलेज, हैदराबाद तीसरे नंबर पर रहे।

8. आर्किटेक्टर में पहले नंबर पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर, दूसरे पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कालीकट रहे।

9. मेडिकल की बात करें तो एम्स, नई दिल्ली पहले, PGIMER, चंडीगढ़ दूसरे और क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, बेंगलोर तीसरे नंबर पर रहे।

10. वहीं डेंटल में पहले नंबर पर मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट, दिल्ली, दूसरे पर मेडिकल इंस्टीट्यूट, उडुपी और डीवाई पाटिल विद्यापीठ, पुणे रहे।