newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBSE Board : सरकार का छात्रों का तोहफा, अब पूरे सिलेबस की जगह पढ़ना होगा आधा सिलेबस

CBSE Board : कोरोना (Corona) काल में केंद्र सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने सोमवार शाम को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एक अहम निर्णय लिया है।

नई दिल्ली। कोरोना (Corona) काल में केंद्र सरकार ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) ने सोमवार शाम को कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एक अहम निर्णय लिया है। जिसके मुताबिक, साल 2022 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं अब साल दो बार आयोजित की जाएंगी। यानी छात्रों को एक बार नहीं दो बार एग्जाम देने होंगे। इससे छात्रों को काफी राहत मिलेगी।

cbse

सीबीएसई पहली बार परीक्षा नवंबर- दिसंबर में आयोजित करेगा। वहीं दूसरी बार मार्च-अप्रैल में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में सीबीएसई ने एक आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। इससे छात्रों को फायदा होगा। उनपर पढ़ाई का कम बोझ होगा। सीबीएसई के इस फैसले के सामने आने के बाद छात्र काफी खुश है। सोशल मीडिया पर छात्र राहत की सांस ले रहे हैं।

छात्रों की परेशानी को कम करने के लिए कोर्स को दो भागों में बांटा जाएगा। पहले 50% कोर्स की परीक्षा टर्म-1 एग्जाम के रूप में नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित की जाएगी और कोर्स के दूसरे 50% की परीक्षा टर्म-2 एग्जाम/वार्षिक परीक्षा के रूप में मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित की जाएगी।

पढ़ें नए पैर्टन की 5 बड़ी बातें

1. पहले टर्म की परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में होगी जबकि दूसरे टर्म की परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में होगी।

2. प्रत्येक टर्म में करीब 50-50 फीसदी सिलेबस को कवर किया जाएगा होगा।

3. परीक्षाओं में बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न (एमसीक्यू) होंगे, ये एमसीक्यू घटना आधारित और अन्य प्रकार के हो सकते हैं।

4. पहले टर्म की परीक्षा का समय 90 मिनट और दूसरे टर्म की परीक्षा दो घंटे की होगी।

5. कोरोना की स्थिति में दूसरे टर्म की भी परीक्षा 90 मिनट की होगी।