newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra Board Exams 2021: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षाएं स्थगित, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

Maharashtra Board Exams 2021: महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार संक्रमण रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। अब महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना (Corona) का कहर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में सरकार संक्रमण रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। अब महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परिक्षाओं को स्थगित कर दिया है। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एण्ड हायर सेकेंड्री एजुकेशन (MSBSHSE), पुणे ने ये फैसला लिया है। राज्य के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने आज ये जानकारी दी।

Exams

उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा, “वर्तमान परिस्थितियां परीक्षाओं के आयोजन के लिए उपयुक्त नहीं हैं। आपका स्वास्थ्य हमारी प्रथामिकता है।”

Education Shiksha Exam

शिक्षा मंत्री ने बताया कि “विभिन्न प्रोफेशनल कोर्सेस में दाखिले के कार्यक्रम को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मई के आखिर में आयोजित की जाएंगी। वहीं, इसके बाद 10वीं की परीक्षाएं जून में आयोजित होंगी। हम सभी राज्य में स्वास्थ्य की स्थिति की सघन निगरानी कर रहे हैं। इसी के अनुसार परीक्षाओं की नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएंगी।”

शिक्षा मंत्री ने बताया कि ये फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया गया है। राज्यों में विभिन्न स्टेकहोल्डर्स- स्टूडेंट्स, टीचर्स, पैरेंट्स, विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और तकनीकी विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया है।