newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Post Office Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास लोगों को डाक विभाग दे रहा सुनहरा मौका, कई पदों पर निकली वैकेंसी

Post Office Recruitment 2021: पोस्ट ऑफिस में निकाली गई यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। जिसके आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 सितंबर 2021 तय की गई है। जिसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://tsposts.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है।

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग तेलंगाना सर्किल में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। जिसके तहत मल्टी टास्किंग स्टाफ, लोअर डिवीजन क्लर्क, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट, पोस्टमैन/मेल गार्ड के पदों पर वैकेंसी है। इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार पत्र के 28 से 03 सितंबर के अंक में प्रकाशित किया गया है। बता दें कि पोस्ट ऑफिस में निकाली गई यह भर्तियां स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है। जिसके आवेदन के लिए अंतिम तिथि 24 सितंबर 2021 तय की गई है। जिसके लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट https://tsposts.in पर जाकर ऑनलाइन कर सकते है। डाक विभाग में सरकारी नौकरी का यह शानदार मौका 10वीं और 12वीं पास छात्रों के लिए निकाला है। वहीं सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा इन पदों के लिए तुरंत आवेदन कर सकते हैं।

तेलंगाना पोस्ट ऑफिस भर्ती  

कुल पद- 55

पोस्टल असिस्टेंट- 11 पद

सॉर्टिंग असिस्टेंट- 08 पद

पोस्टमैन- 26 पद

एमटीएस- 10 पद

शैक्षिक योग्यता

पोस्टल/सॉर्टिंग असिस्टेंट- किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य।

पोस्टमैन- किसी भी मान्यता बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य। अभ्यर्थी को 10वीं में तलुगु भाषा पढ़ा होना जरूरी है। आवेदक के पास कम से कम तीन साल पुराना लाइट व्हीकल का ड्राइविंग लाइसेंस भी होना अनिवार्य है।

post-office-

खेल संबंधी योग्यता

अभ्यर्थी का देश या किसी भी राज्य को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर रिप्रेजेंट किया होना अनिवार्य है। इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में यूनिवर्सिटी को रिप्रेजेंट किया होना चाहिए।

18 साल से 27 साल की आयु के लोग इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को तीन साल और एससी/एसटी को पांच साल की छूट दी गई है।

पोस्ट ऑफिस भर्ती के पदों पर सैलरी

पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट- 25,500 से 81,100 रुपये प्रति माह

पोस्टमैन- 21,700 से 69,100 रुपये प्रति माह

एमटीएस- .18,000 से 56,900 रुपये प्रति माह