newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Post Office Recruitment 2021:10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का अवसर, डाक विभाग में निकली 4269 पदों पर भर्ती

Post Office Recruitment 2021: सरकारी नौकरी (Goverment Job) का सपना रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment) ने 4269 पदों पर भर्तियां निकाली हैं।

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी (Goverment Job) का सपना रखने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, भारतीय डाक विभाग (India Post Recruitment) ने 4269 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। खास बात ये है कि ये भर्तियां 10वीं पास लोगों के लिए निकली है।

4269 पदों पर भर्ती

डाक विभाग ने कई डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) की कुल 4269 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जो कर्नाटक और गुजरात पोस्टल सर्किल में है। इनमें से कर्नाटक सर्किल में 2443 वेकेंसी और गुजरात सर्किल के लिए 1826 भार्तियां निकाली गई है।

आवेदन प्रक्रिया

दोनो ही सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 21 दिसंबर 2020 से ही शुरू हो चुकी है उम्मीदवार ऑफिसियल ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण डाक सेवक भर्ती पोर्टल appost.in है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2021 है।

indian post

योग्यता

ग्रामीण डाक सेवकों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा है। साथ ही, उम्मीदवारों को अपने सम्बन्धित राज्य की स्थानीय भाषा को 10वीं के स्तर तक पढ़ा होना चाहिए। गुजरात सर्किल के लिए स्थानीय भाषा गुजराती और कर्नाटक के लिए कन्नड़ है। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 21 दिसंबर 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।