newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

School Reopening: दिल्ली में खुले 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल, कोरोना नियमों का हो रहा पालन

दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) का कहर धीरे-धीरे कम होते नजर आ रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने बड़ा फैसला लेते हुए 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खोल (School Reopening) दिए हैं। शुक्रवार से कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए स्कूल खुल गए हैं।

नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (Delhi Corona) का कहर धीरे-धीरे कम होते नजर आ रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार (Delhi Goverment) ने बड़ा फैसला लेते हुए 9वीं और 11वीं क्लास के लिए स्कूल खोल (School Reopening) दिए हैं। शुक्रवार से कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए स्कूल खुल गए हैं। जिसकी वजह से स्कूलों में काफी समय बाद चहल-पहल देखने को मिल रही है। साथ ही छात्रों के चेहरे पर भी खुशी नजर आ रही है।

delhi school

मनीष सिसोदिया ने भी लिया जायजा

राजधानी में आज से 9वीं और 11वीं की कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने के बाद उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया राजकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात की।

delhi school

राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुल गए हैं। राजकीय सर्वोदय कन्या/बाल विद्यालय की एक छात्रा ने बताया, “मैं खुश हूं। यहां कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा। ऑनलाइन कक्षा में हम ज़्यादा अच्छे से सवाल नहीं पूछ पाते थे।”

राजधानी दिल्ली में आज से 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्कूल खुलने से छात्रों में खुशी का माहौल है। एक छात्र ने बताया, “स्कूल खुलने से बहुत अच्छा लग रहा है। अब ठीक से पढ़ाई हो पाएगी। घर पर ऑनलाइन ठीक से पढ़ाई नहीं हो पाती थी।”

कोरोना गाइडलाइन का पालन

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने पिछले महीने ही दसवी और बारहवीं के स्कूल खोलने के आदेश दे दिए थे। अब हालात सामान्य होने पर नौवीं और ग्यारहवीं क्लास के लिए भी स्कूल कर दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन सख्ती से हो रहा है।