newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

SBI PO Notification 2021: SBI ने PO के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, जानिए कैसे करें आवेदन

SBI PO Notification 2021: भारतीय स्टेट बैंक ने अधिसूचना जारी की है जिसके जरीए 2056 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है।

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने अधिसूचना जारी की है जिसके जरीए 2056 प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। इन पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in , https://bank.sbi/careers , https://www.sbi.co.in/career पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। यहां उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर 2021 तय की गई है।

शैक्षिक योग्यता

इन पदों पर की जा रही भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य कहा गया है। इसके साथ ही ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र भी इन पदों के लिए अपना आवेदन जमा करवा सकते हैं। हांलाकि उन्हें 31 दिसंबर 2021 तक ग्रेजुएशन कम्पलीट करना होगा। इसके अलावा चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट्स भी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

sbi

आयु सीमा

इन पदों के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा भी तय की गई है। जिसके लिए 21 वर्ष से 30 वर्ष की उम्र मांगी गई है। जिसमें उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1991 से पहले और 1 अप्रैल 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। हांलाकि एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छटू दी गई है।

sbi po 1

यह होगी चयन प्रक्रिया

इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेन्स, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू के आधार जाएगा। जिसमे सबसे पहले प्रीलिम्स होगा, जिसमें प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए उपस्थित होना होगा। इसमें सफल उम्मीदवारों का चयन तीसरे चरण के लिए किया जाएगा।