newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPPSC PCS Mains Result: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

UPPSC PCS Mains Result: इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की संख्या कुल, 1,285 हैं। अब इन पास हुए कैंडिडेट्स को परीक्षा के अगले चरण यानी कि इंटरव्यू में शामिल होना होगा। साक्षात्कार का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा।

नई दिल्ली। यूपीपीएससी पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स अब यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, यूपीपीएससी (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने कंबाइंड स्टेट/अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेस एग्जाम मेंस 2021 का परिणाम अपने आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic पर रिलीज किया है। इस परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की संख्या कुल, 1,285 हैं। अब इन पास हुए कैंडिडेट्स को परीक्षा के अगले चरण यानी कि इंटरव्यू में शामिल होना होगा। साक्षात्कार का विवरण बाद में घोषित किया जाएगा।

कैसे करें नंबर चेक

अपने नंबर को चेक करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को, यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। जिसके बाद,’सूचना बुलेटिन’ के तहत वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर ‘LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES EXAM-2021’क्लिक करें। इसके बाद यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स रिजल्ट पीडीएफ आपके सामने आ जाएगी। इसके बाद रिजल्ट की PDF को डाउनलोड करें और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर चेक करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यूपीपीएससी सचिव ने कहा कि कट-ऑफ श्रेणीवार और प्राप्त अंकों का विवरण आयोग द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। बता दें कि यूपीपीएससी ने 1 दिसंबर, 2021 को पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए थे। इसमें 7,688 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी। ये परीक्षा उत्तर प्रदेश के 31 जिलों के 1505 परीक्षा केंद्रों पर 24 अक्टूबर, 2021 को आयोजित किया गया था। 2021 की परीक्षा में पंजीकृत 6,91,173 उम्मीदवारों में से कुल 3,21,273 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी अधिक सूचना के लिए आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।