newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UPSC EPFO Admit Card: यूपीएससी ने जारी किए ईपीएफओ परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानिए किस तरह होगा सेलेक्शन

UPSC EPFO ​​Admit Card: परीक्षा के माध्यम से 421 पदों पर भर्तियां किए जाने की बात कही जा रही है। यूपीएससी की ओर से एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन में भर्ती किए जाने लिए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसके लिए 5 सितंबर 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी थी।

नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी यूपीएससी की ओर से ईपीएफओ की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किए थे। वह यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से 421 पदों पर भर्तियां किए जाने की बात कही जा रही है। यूपीएससी की ओर से एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड आर्गेनाइजेशन में भर्ती किए जाने लिए यह परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। जिसके लिए 5 सितंबर 2021 को यह परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी 2020 से शुरू हो चुकी थी।

वहीं आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 जनवरी 2020 तक का समय दिया गया था। कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया था, जिसके चलते परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो सका। लेकिन यूपीएससी ने अब एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं, वहीं 5 सितंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- upsc.gov.in पर जाएं।

वेबसाइट की होम पेज पर Examination Notifications सेक्शन क्लिक करें।

जिसके बाद Admit Cards का ऑपशन आएगा उस पर क्लिक करें।

इसके बाद ENFORCEMENT OFFICER/ACCOUNTS OFFICER, E.P.F.O., 2020 के ऑपशन पर जाएं।

इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल्स भरकर सबमिट कर दें।

अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं या प्रिंट भी ले सकते हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन में इंफोर्समेंट ऑफिसर और अकाउंट ऑफिसर के पद पर 421 पदों की भर्तियां की जाएंगी। जिसमें जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 168 सीटें, ओबीसी के लिए 116 सीटें, आर्थिक रूप से कमजोर यानी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 42 सीटें रखी गई हैं। वही एससी कैटेगरी के लिए भाषण और एसटी कैटेगरी के लिए 33 सीटें जारी की गई हैं।

इस तरह होगा सेलेक्शन

बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आवेदकों को लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू राउंड भी देना होगा। वहीं चुने गए उम्मीदवारों को एंप्लॉयमेंट प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन, और श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी या खाता अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।