newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

JEE Main Exam को लेकर बड़ा अपड़ेट, अप्रैल में होने वाली परिक्षा टाल दी गई

जेईई मेन 2021 (JEE (Main)-2021) को लेकर एक बड़ा अपड़ेट सामने आया है। अप्रैल के महीने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा होने वाला जेईई मेन टाल दिया गया है।

नई दिल्ली। जेईई मेन 2021 (JEE (Main)-2021) को लेकर एक बड़ा अपड़ेट सामने आया है। अप्रैल के महीने में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा होने वाला जेईई मेन टाल दिया गया है। ये जानकारी खुद देश के शिक्षा मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) ने ट्वीट कर दी है।

jee mains 2021

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक पब्लिक नोटिस जारी कर बताया कि NTA चार सत्रों में आयोजित कर रही है। इसके दो सत्र हो चुके हैं। पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी के बीच आयोजित किया गया था जबकि दूसरा सत्र 16 मार्च से 18 मार्च के बीच आयोजित किया गया था।

हालांकि अब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बने ताजा हालातों को देखते हुए अप्रैल महीने में 27,28 और 30 तारीख को होने वाला सत्र टाल दिया गया है।

jee main

ऐसे में NTA का कहना है कि इस सत्र में आयोजित होने वाले एग्जाम की तारीखें परीक्षा से 15 दिन पहले घोषित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षार्थियों को सलाह दी है कि वो इस समय का उपयोग एग्जाम की तैयारी और बेहतर करने के लिए करें।