newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Loksabha Election First Phase : पहले चरण के चुनाव के लिए मतदान कल, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मतदाताओं से की खास अपील

Loksabha Election First Phase : पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटें भी शामिल हैं। चुनाव आयोग की ओर से बताया गया है कि कल की वोटिंग सकुशल संपंन्न कराने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कल यानी शुक्रवार को वोटिंग होनी है। मतदाता सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक अपना वोट डाल सकेंगे। पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा इसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 8 सीटें भी शामिल हैं। चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव को भारत के लोकतंत्र की सबसे खूबसूरत अभिव्यक्ति करार देते हुए पहले चरण के मतदान में सभी मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।

चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में एक विज्ञप्ति जारी की गई जिसमें मतदान की तैयारियों के विषय में जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग के अनुसार मतदान से एक दिन पहले, यानी आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन और अन्य चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग दस्ता मतदान के लिए रवाना कर दिया गया। इन पोलिंग दस्तों के साथ सुरक्षाकर्मी भी निर्धारित वाहनों में तैनात किए गए हैं। मतदान के दिन मतदान केंद्र से 100 मीटर की सीमा में लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेगा। मतदान पूरा होने के बाद, ईवीएम को सील करके स्ट्रांग रूम में रखा जाता है। स्ट्रांग रूम में 24 घंटे सीसीटीवी निगरानी समेत सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाते हैं।

पहले चरण के लिए कल तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 39 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं राजस्थान में 12 और उत्तर प्रदेश की 8 सीटों के लिए कल पहले चरण में वोट डाले जाएंगे। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश की छह, उत्तराखंड की पांच, महाराष्ट्र की पांच, असम की पांच, बिहार की चार, पश्चिम बंगाल की तीन, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और मणिपुर की दो-दो सीटों पर वोट डाले जाएंगे। वहीं छत्तीसगढ़ की एक, मिजोरम की एक, नगालैंड की एक, सिक्किम की एक, त्रिपुरा की एक, अंडमान और निकोबार द्वीप की एक, जम्मू और कश्मीर की एक, लक्षद्वीप की एक तथा पुडुचेरी की एक सीट पर कल मतदान होगा। वहीं तमिलनाडु, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, अंडमान निकोबार, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी ऐसे प्रदेश हैं जहां कल पहले चरण की वोटिंग के साथ ही चुनाव खत्म हो जाएगा।